भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जनपद सुल्तानपुर के तत्वाधान में ए.के शिक्षा निकेतन आमकोल में तीन दिवसीय प्रवेश. प्रथम. द्वितीय सोपान जांच शिविर का आज समापन हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि थ के रूप में श्री सर्वेशकांत वर्मा सरल हिंदी पुस्तक के लेखक और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मती नफीसा खातून महिला अध्यक्ष कटका क्लब सामाजिक संस्था और विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती आरती पांडेय, प्रबंधक श्री शीतला प्रसाद पांडे जी के द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण और बैच लगाकर किया गया।और बच्चों ने टेंट और रंगोली और बिना बर्तन के भोजन बनाकर सभी अतिथियों का मन मोह लिया और साथ ही साथ सभी स्काउट गाइड द्वारा विभिन्न प्रकार के साहसिक क्रियाकलाप अतिथियों के सामने प्रस्तुत किए गए और श्री सर्वेश कांत वर्मा जी ने कहा की स्काउट गाइड ट्रेनिंग से बच्चों में राष्ट्रभक्ति और स्वाभिलंब बनने की प्रेरणा मिलती है ट्रेनिंग काउंसलर के रूप में कुमारी मनीषा वर्मा मुख्य ट्रेनिंग काउंसलर (जयसिंहपुर )वीर विक्रम सिंह सहायक ट्रेनिंग काउंसलर ने बच्चों को स्काउट गाइड के विभिन्न पाठ्यक्रमों के विषय में बताया और इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक के रूप में कु.प्रतिमा जयसवाल , कु.संतोषी यादव, श्री मती पूजा मिश्रा , श्री मती रागिनी जी मौजूद रहे।
0