जौनपुर। पूर्वांचल अयोध्या और काशी के मध्य चार जनपद जौनपुर,सुल्तानपुर, आजमगढ़ और अंबेडकरनगर की सीमा पर स्थित सिद्धपीठ श्री भुवनेश्वरनाथ महादेव प्राचीन मंदिर प्रांगण में महा शिवरात्रि पर आयोजित तीन दिवसीय मेला का समापन सकुशल हो गया। महाशिरात्रि के पावन पर्व के प्रथम दिन जहां दूर दूर से आए करीब एक लाख शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। वहीं विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी विधायक राजबाबू उपाध्याय और श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कुलानुशासक डा.वेद प्रकाश सिंह राजू भइया अपने बड़े भाई श्री शशि प्रकाश सिंह के साथ सपरिवार बाबा का विधिवत दर्शन पूजन किया।बताया जाता है इसबार राजू भइया द्वारा पूरे मंदिर प्रांगण को अयोध्या की तरह पीले रंग में रंग रोगन से सजाया गया था।पूरा परिसर दुल्हन की तरह सजी थी। मंदिर प्रांगण में कई समाज सेवियों द्वारा भक्तो के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।मेला के दूसरे दिन भी बड़ी तादाद में शिव भक्त पवित्र पावनी जल लाकर बेलवाई धाम आकार स्वयंभू शिवलिंग का जलाभिषेक और दर्शन पूजन किया।मेला के तीसरे और समापन दिवस पर मेला प्रांगण में मेले में मात्र महिलाओं का प्रवेश हुआ। जिसमें महिलाओं ने मंदिर स्थित सती माता का पूजन किया और मेले में जमकर चूड़ी और श्रृंगार सामग्री की खरीददारी किया। मेले का झूला और देवदीप मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा आयोजित खोया पाया प्रसारण मंच आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें मेले में खो चुके और बिछड़ गए 153 लोगों को उनके परिवार से बच्चो को मिलाया गया।इस कार्यक्रम में संस्था सचिव पूर्व प्रधान दिलीप कुमार मोदनवाल सहित रत्नेश पांडेय,राजेश गिरी, कतारू बिंद,कृष्ण कुमार सिंह,पिंटू राजभर,संत प्रसाद चौबे,डब्बू सिंह, मो मुस्लिम,विनोद सिंह,राजकमल,प्रमोद मोदनवाल,कुलदीप,ललित गिरी,जोगी पांडेय का काफी सहयोग रहा। स्वास्थ विभाग द्वारा दवा दी जा रही थी।थाना प्रभारी कपिलमुनी सिंह और श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित पीएसी के स्टाफ मेला की सुरक्षा में लगे रहे।
0 1 minute read