A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेशटेक्नोलॉजी
Trending

आराध्या -एक एहसास फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम2024 में

जिला संवाददाता शिवानी जैन एडवोकेट

आराध्या -एक एहसास फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम2024 में

डॉ एच सी विपिन कुमार जैन को एजुकेटर फेम अवार्ड 2024 से नवाजा गया

 

आराध्या- एक एहसास फाउंडेशन द्वारा डॉ एच सी विपिन कुमार जैन “”विख्यात””को शिक्षा/सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु एजुकेटर फेम अवार्ड 2024 प्रदान किया गया। आराध्या फाउंडेशन के अध्यक्ष द्वारा प्रभावशाली कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपको सम्मानित करते हुए हमें बेहद हर्ष हो रहा है। आराध्या फाउंडेशन आपके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।

प्रदेश समन्वयक हरियाणा श्रीमती ममता जैन ने कहा कि आपने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है, और मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं कि आप महान ऊंचाइयों के लिए लक्ष्य बनाए रखें और उन तक पहुंचें।” ।”

Back to top button
error: Content is protected !!