A2Z सभी खबर सभी जिले कीबिहार

स्थानीय जन समस्या को लेकर बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन का एकदिवसीय प्रदर्शन

स्थानीय जन समस्या को लेकर बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन का एकदिवसीय प्रदर्शन

 

 

12 मार्च 2024 को प्रखंड कार्यालय रोसरा के समक्ष बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन का आक्रोषपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। मजदूर यूनियन का प्रदर्शन जुलूस के शक्ल में सीपीआई पार्टी ऑफिस महावीर चौक से ब्लॉक रोड होते हुए प्रखंड मुख्यालय रोसरा पर पहुंची। प्रदर्शनकारी विभिन्न नारों जैसे राशन कार्ड से वंचित परिवारों को राशन कार्ड देना होगा ,मनरेगा में जेसीबी से काम कराना बंद कराना होगा, प्रधानमंत्री आवास से वंचित परिवारों को आवास दिया जाए ,मोदी सरकार हाय हाय,मोदी सरकार मुर्दाबाद के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचा ।जहां जुलूस सभा में तब्दील हो गई इस सभा की अध्यक्षता कामरेड सीपीआई नेता सईद अंसारी कर रहे थे। मौके पर आए सीपीआई जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने देश की वर्तमान परिस्थितियों से लोगों को अवगत करायाऔर कहा कि लोकसभा चुनाव आने वाला है देश की मोदी देश के लोगों को हिंदू मुस्लिम, चीन पाकिस्तान ,मंदिर मस्जिद का सहारा लेकर उलझाएगी। दंगा फैलाएगी लेकिन आपको मोदी सरकार के झूठे वादे रोजगार, किसान की आय दुगुनी, 15लाख रुपए के वादे को याद दिलाना है। और आपको एक होकर देश की तानाशाह सरकार को सत्ता से हटाना का आहवान किया वहीं रामचंद्र यादव ने इस प्रदर्शन के माध्यम से प्रखंड पदाधिकारी से दलित महादलित परिवारों को राशन कार्ड देने, बंद पड़े नलकूप को चालू करवाने सहित वास विहीनों को वास की जमीन उपलब्ध कराने को कहा अन्यथा रोसरा के हित में आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन होगा। वहीं छात्र नेता कुमार गौरव ने रोसरा में मौजूद अनुमंडल पुस्तकालय को विधिवत्त संचालन करने सहित ब्लॉक रोड की जर्जर हालत पर भी सवाल उठाया। वहीं वार्ड पार्षद लक्ष्मण पासवान ने शहरी वास विहीनों को वास की जमीन उपलब्ध कराने ,प्रधानमंत्री आवास योजना का अभिलंब भुगतान करने ,नंद चौक से अंबेडकर चौक तक की जर्जर हालत सड़कों को मरम्मत करने का भी सवाल उठाया। अंत में पांच सदस्य शिष्ट मंडल ने 15 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मौके पर रामबाबू राऊत, गरीबदास, निसार अहमद, शाखा सचिव राकेश सिंह, दिनेश शाह, एआईएसएफ के अभिषेक सिंह रुमल यादव ,शिव कुमारी, बुधनी देवी विनोद दास, हीरा राम, अमरनाथ भारती,राजकुमार साह, सहदेव महतो,राजकुमार सदा, बच्चन पासवान,रामवदन ठाकुर,अनिल पासवान,महेश राम,बाबू जी राम,देवन दास , बैजू पासवान,घुरनी देवी, मिला देवी,अमेरिका देवी, शिव कुमारी देवी हरिहर पासवान, देवेंद्र पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!