रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गुढ़ शैल यादव मुखबिर की सूचना पर अपने स्टाफ के साथ मिलकर गेरुई पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल बरामद कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना प्रभारी शैल यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की 17 फरवरी को फरियादी जितेंद्र कुमार तिवारी पिता राधे श्याम तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी बरिगवां थाना गुढ़ जिला रीवा के द्वारा दिनांक 14 फरवरी को गुढ़ कष्टहरनाथ मंदिर प्रांगण से अज्ञात आरोपी के द्वारा एक मोटरसाइकिल क्रमांक MP 09 QV483 को चोरी होने बाबत रिपोर्ट किया था फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गुढ़ ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 46/2024 धारा 379 के तहत कायम किया और विवेचना में लिया गया इस दौरान विवेचना दिनांक 12 मार्च को ग्राम गेरुई पेट्रोल पंप के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और घटना के बारे में पूछताछ करते हुए गिरफ्तार किया गया व नाम पता पूछा गया जो अपना नाम राकेश कोल पिता सल्लू कोल उम्र 30 वर्ष आनंद रूप तिवारी पिता कमलेश्वर प्रसाद तिवारी उम्र 36 वर्ष दोनों निवासी गेरुई थाना गुढ़ का होना बताया पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इस कार्यवाही में मुख्य रूप से थाना प्रभारी शैल यादव तीरथ सिंह सुरेश साकेत जयवीर सिंह मनोज निनामा सरोवर हालदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
2,501 Less than a minute