बलिया।बैरिया विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गंगापुर में सपा विधायक जयप्रकाश अंचल ने जनता की समस्याओं को देखते हुए विधायक निधि के जरिए 08 लाख रुपए की लागत से बनी नवनिर्मित सीसी रोड का लोकार्पण मंगलवार को देर शाम को किया। जयप्रकाश अंचल ने सुरेमनपुर से दुर्जनपुर को जाने वाली मार्ग का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।इस अवसर पर
विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि बैरिया विधानसभा में निरंतर उनके द्वारा निर्माण कार्य करवाएं जा रहे हैं जहां सीसी रोड की आवश्यकता होती है वहां सीसी रोड बनाए जा रहे हैं और जहां पिचिंग की जरूरत है वहां पिचिंग भी किए जा रहे हैं इसके साथ ही अन्य कई विकास कार्य उनके द्वारा कराए जा रहे हैं कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की कमी नहीं आने दी जाएगी। अभी मैं विपक्ष का विधायक हूं तो केवल अपनी विधायक निधि से विकास कार्य करवा पा रहा हूं। सपा की सरकार आएगी तो बैरिया विधानसभा निश्चित ही विकास के नए आयाम लिखेगी।
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भाजपा की सरकार बनी तो जनता बड़ी उम्मीदों से सरकार की तरफ देख रही है। लेकिन, जब से प्रदेश में सरकार बनी है, तब से बैरिया विधानसभा के लिए सौतेला व्यवहार हो रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने जो कार्य युद्धस्तर पर प्रगति पर थे उन पर अचानक से ब्रेक लगाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया।
2,502 Less than a minute