
डुमरियागंज। तहसील क्षेत्र के तौफीक मेमोरियल डिग्री कॉलेज पर चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन शुक्रवार को हो गया। विधायक सैयदा खातून ने विद्यार्थियों को समाज सेवा के प्रति समर्पित रहने तथा अपने मौलिक अधिकारों को लेकर जागरूक रहने का आवाहन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के सात दिनों तक छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, यातायात सुरक्षा तथा धूम्रपान निषेध और पर्यावरण सुरक्षा सहित सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेकर लोगों को जागरूक और प्रेरित किया। मुख्य अतिथि विधायक सैयदा खातून ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के जरिए राष्ट्रीय हित में सामाजिक मूल्यों में जोड़ने और समाज सेवा के लिए तत्पर रहने की सीख मिलती है। इसके जरिए अनुशासन और समर्पण की भावना भी जागृत होती है।