
सिद्धार्थनगर. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है, इस बार पुनः हम सब को मिलकर प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलाना है और नरेंद्र मोदी जी को अभूतपूर्व बहुमत से प्रधानमंत्री बनाना है।
कन्हैया ने कहा मोदी जी के संकल्प अबकी बार 400 पार को हम सब कार्यकर्ता मित्रों को पूरा करना है।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी केशभान राय,विधानसभा संयोजक हेमंत जायसवाल,पूर्व जिला संयोजक रामनेवास यादव,जिला उपाध्यक्ष दीपक मौर्या,मुन्नी देवी,जिला महामंत्री विपिन सिंह,विजयकांत चतुर्वेदी,जिला मंत्री अजय उपाध्याय,बिंदुमती मिश्र,विस्तारक राम जी कसेरा,जिला मीडिया प्रभारी निशांत पांडेय,नगर अध्यक्ष महेश वर्मा,पूर्व नगर अध्यक्ष अर्चिष्मान मिश्र,जिला संयोजक निर्वाचन सचिदानंद चौबे आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



















