
कौन है जीतू जो इस तरह के दलाली कर *** रैकेट का अंजाम दे रहा था_ स्थानीय महिलाओं ने लगाया आरोप ।
बीसीसीएल वर्कर को बारिश के महीने में ट्रिपाल लगाकर अपने आवास में रहने को है मजबूर और कॉलोनी में बने चाकचौबंद आवास को दलालों द्वारा खरीद बिक्री किया जाता है, आखिर BCCL प्रबंधक क्यों मौन दिखती है ।
बाघमारा/कतरास _ जिले में नए एसएसपी के पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस प्रशासन की सक्रियता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी क्रम में बाघमारा अनुमंडल के कतरास थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पुलिस ने कतरास स्थित दुर्गा कॉलोनी में छापेमारी के दौरान तीन युवतियां और एक युवक को पकड़ा है सभी को गिरफ्तार कर कतरास थाना लाया गया है, जहां पूछताछ जारी है।
सूत्रों के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दुर्गा कॉलोनी के एक मकान में अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त स्थान पर छापा मारा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।