उत्तर प्रदेशजालौन

Big Breaking News Jalaun *रमजान का माह सारे महीनों का सरदार है,हाफिजों ने दस दिनों में कुरआन मुकम्मल कराई*

कोंच(जालौन)- नगर के मोहल्ला आजाद नगर में चल रही 10 रोजा तराबी में कुरान मुक्कमल हुआ। हाफिज मुज्जामिल ने तरावीह की नमाज में कुरान पाक मुकम्मल किया।

Big Breaking News Jalaun

*रमजान का माह सारे महीनों का सरदार है,हाफिजों ने दस दिनों में कुरआन मुकम्मल कराई*

कोंच(जालौन)- नगर के मोहल्ला आजाद नगर में चल रही 10 रोजा तराबी में कुरान मुक्कमल हुआ। हाफिज मुज्जामिल ने तरावीह की नमाज में कुरान पाक मुकम्मल किया।

आजाद नगर में बुधवार की रात वसीम खान के आवास पर कुरान मुक्कमल हुआ इस दौरान फातिहा के साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अमन चैन की दुआ की गई मौलाना सगीर ने कहा कि रमजान का माह सारे महीनों का सरदार है इस मुबारक महीने में ही कुरआन पाक नाजिल हुआ, इसलिए इस्लाम में इस महीने की बड़ी फजीलते हैं माह-ए-रमजान और नमाजे तरावीह की अहमियत पर रोशनी डालते हुए कहा कि अल्लाह ने रमजान में अपने बंदों के लिए काफी इनामात से नवाजता है हालांकि बंदा भी ऐसा होना चाहिए जो अल्लाह के हुक्म की फरमाबरदारी करें यह महीना मोमिनों के लिए अल्लाह का सबसे कीमती तोहफा है इस दौरान नमाजियों ने मौलाना से गले मिलते हुए फूल माला पहनाई तरावीह की नमाज के बाद सभी रोजेदारों ने अपने गुनाहों से माफी, जहन्नम की आग से बचाव, आपसी भाईचारे, सामाजिक सौहार्द तथा शांति के लिए सामूहिक रूप से दुआ भी की हाफिज मुजीब ने दुआ कराई इस दौरान मोहम्मद जमी, मोहम्मद कवी, जाकिर खान,नसीम, वसीम खान,कदीम खान, राजा जार्डन,आशू दगयाना, नसीब खान,आदिल खान,आलम खान, शाहिद खान, शादाब खान आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट हिमांशु सोनी (ज़िला संपादक) वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन ।

ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें= 8887592943

[yop_poll id="10"]

HIMANSHU SONI JALAUN UP

I am District Head vande Bharat live tv news jalaun up
Back to top button
error: Content is protected !!