A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

भाकियू टिकैत ने शहीद की पुत्री के साथ मारपीट करने वाली महिला दरोगा के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीओ को सौंपा ज्ञापन।

पीलीभीत। भाकियू ने कारगिल शहीद सुरेन्द्र सिंह लवाणा की पुत्री के साथ मारपीट करने वाली महिला दरोगा के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीओ को ज्ञापन सौंपा है।

भाकियू कार्यकर्ताओं ने पूरनपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार सिंह को दिए ज्ञापन में बताया है कि कारगिल शहीद सुरेन्द्र सिंह लवाणा की पुत्री पलविन्दर कौर 19 मार्च को थाना पूरनपुर में अपने निजी कार्य से आई थी, थाने में महिला एसआई अनुराधा वर्मा से मिली, इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि महिला एस०आई० द्वारा पलविन्दर कौर के साथ अभद्रता करते हुये मारपीट की और उल्टा उसी के खिलाफ थाना पूरनपुर में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। जबकि कारगिल शहीद पुत्री पलविन्दर कौर को भी गंभीर चोटे आई है।

जिसका मेडिकल सरकारी अस्पताल पूरनपुर में कराया गया। पुलिस ने महिला एस०आई० के खिलाफ अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की है। वहीं पीड़ित महिला को जेल भेज दिया गया। प्रकरण से भारतीय किसान यूनियन नाराज है। किसान नेताओं ने कहा कि कारगिल शहीदों के बच्चों का सम्मान होना चाहिए था। महिला दरोगा पर कार्रवाई न होने पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई ना हो पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान नागेंद्र सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, गुरदीप सिंह गोगी जिला अध्यक्ष, स्वराज सिंह प्रदेश सचिव, सत्यपाल वर्मा, कमला देवी, बलजीत सिंह, सत्येंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!