A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

BREAKING NEWS: परीक्षा के दौरान 6th क्लास के छात्र की हार्ट अटैक से दर्दनाक मौत

लखनऊ के माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में मचा कोहराम, स्कूल प्रशासन में हड़कंप

🔴🔥 BREAKING NEWS: परीक्षा के दौरान 6th क्लास के छात्र की हार्ट अटैक से दर्दनाक मौत — लखनऊ के माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में मचा कोहराम, स्कूल प्रशासन में हड़कंप 🔥🔴

लखनऊ से इस वक्त की सबसे बड़ी और बेहद दर्दनाक ब्रेकिंग न्यूज सामने आई है। राजधानी के प्रतिष्ठित माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में आज सुबह परीक्षा के दौरान कक्षा 6 के छात्र की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना इतनी अचानक और भयावह थी कि कुछ ही पलों में परीक्षा कक्ष चीख-पुकार से भर गया और पूरा परिसर अफरा-तफरी में बदल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छात्र अमेश सिंह उर्फ आरव, जो रोज़ की तरह आज भी समय पर परीक्षा देने आया था, प्रश्नपत्र हल कर रहा था। परीक्षा के लगभग बीच में उसने अचानक बेचैनी महसूस की और उसके बाद वह बेंच पर ही गिर पड़ा। शिक्षक उसके पास दौड़े, लेकिन कुछ ही सेकंड में बच्चा अचेत होकर फर्श पर गिर गया

स्कूल स्टाफ तुरंत हरकत में आया और बच्चे को उठाकर आनन-फानन में भाऊराव देवरस सिविल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने सीपीआर (CPR) शुरू कर दी और लगातार जीवन बचाने की कोशिश करती रही। करीब 20 मिनट तक डॉक्टरों ने पूर्ण प्रयास किया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को तेज हार्ट अटैक आया था और सभी कोशिशों के बावजूद उसकी सांसें वापस नहीं लाई जा सकीं। चिकित्सकों ने कुछ देर बाद उसे ब्रॉट डेड घोषित कर दिया

अचानक हुई इस त्रासदी ने पूरे स्कूल में मातम छा दिया है। सहपाठी बच्चे सदमे में हैं, कई छात्र रो पड़े। शिक्षकों के चेहरों पर भी गहरा दुख साफ दिखाई दे रहा है। अमेश के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

घटना ने एक बार फिर बच्चों की सेहत, तनाव, स्कूलों में मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धता और इमरजेंसी सिस्टम जैसे कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परीक्षा के दौरान हार्ट अटैक जैसी घटना अत्यंत दुर्लभ मानी जाती है, लेकिन इस हादसे ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

सूचना मिलते ही पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी घटना की जानकारी जुटाने में लगे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि होगी, लेकिन प्रारंभिक तौर पर इसे हृदयाघात (हार्ट अटैक) ही बताया जा रहा है।

फिलहाल स्कूल प्रशासन ने परिवार से संपर्क कर सारी औपचारिकताएँ शुरू कर दी हैं और आज की परीक्षा रोक दी गई है।

यह घटना पूरे लखनऊ के लिए गहरा सदमा है और एक मासूम की अनायास हुई मौत ने सभी को विचलित कर दिया है।

रिपोर्ट : अलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
ब्यूरो प्रमुख – दैनिक आशंका बुलेटिन, सहारनपुर
📞 संपर्क : 8217554083

🛡️ सत्य | सटीकता | निर्भीक पत्रकारिता

Back to top button
error: Content is protected !!