
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
भवनाथपुर :
थाना क्षेत्र के छहमईलवा निवासी संजय राम के झोपड़ी में रात्रि में अज्ञात के आग लगा दी गई। जिसमें झोपड़ी सहित उसमें रखा हुआ चारपाई, बिछावन सहित सामान जलकर खाक हो गया।

संजय राम में स्थानीय थाना में आवेदन सौंपा है। जिसमें उसने कहा है कि घर के सटे हुए बगल के जमीन पर झोपड़ीनुमा लगा हुआ था,जिसमें परिवार के सदस्य रहते थे,लेकिन बुधवार की रात्रि में उसमें कोई सदस्य मौजूद नहीं था,जिसका फायदा उठाकर अज्ञात द्वारा आग लगा दी गई,जिसमें रखा हुआ चारपाई,बिछावन सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया
[yop_poll id="10"]











