Lok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेगढ़वाताज़ा खबर

ब्रेकिंग न्यूज़, अरसली का रहनेवाला एक युवक पलायन की भेंट चढ़ा

भवनाथपुर:से थाना क्षेत्र के अरसली उत्तरी का रहनेवाला एक युवक पलायन की भेंट चढ़ गया

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

भवनाथपुर:से

थाना क्षेत्र के अरसली उत्तरी का रहनेवाला एक युवक पलायन की भेंट चढ़ गया। घर से काम की तलाश में निकला वह युवक कुछ कमा कर तो नहीं ला पाया, पर उसका शव जरूर घर आ गया।खबर के अनुसार अरसली उत्तरी पंचायत के खडार टोला निवासी रेयाज अंसारी का 26 वर्षीय पुत्र नूरे आलम परिवार की बेहतर परवरिश के लिए रायपुर कमाने गया था।रायपुर में मेकेनिकल वाहन चलाता था।बीते चार से पांच दिन पूर्व एकाएक बेहोश हो गया जिसके बाद उसके साथियों ने उसे अचेतावस्था में अस्पताल पंहुचाया।इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मृत्यु हो गयी।गुरुवार की सुबह युवक का शव उसके पैतृक आवास पंहुचते ही माहौल गमगीन हो गया।अरसली उत्तरी मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी तसबीन अंसारी,पिंटू आलम,दयानन्द प्रजापति,अकबर अंसारी,कलाम अंसारी अख्तर अंसारी,सुनील कुमार गुप्ता, इरशाद अंसारी,अजय गुप्ता,पपु, पंकज,नन्दू राम सहित दोनों समुदाय के कई लोगो ने मौके पर पंहुच शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!