अन्य खबरेगढ़वाझारखंडताज़ा खबर

ब्रेकिंग न्यूज़ ,मेराल आत्महत्या

मेराल थाना क्षेत्र के दुलदुलवा गांव स्थित बंगलवा टांड़ निवासी फूला देवी उम्र लगभग 40 वर्ष पति रामचंद्र भूइया ने मंगलवार की रात्रि फांसी लगा ली

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

मेराल

मेराल थाना क्षेत्र के दुलदुलवा गांव स्थित बंगलवा टांड़ निवासी फूला देवी उम्र लगभग 40 वर्ष पति रामचंद्र भूइया ने मंगलवार की रात्रि फांसी लगा ली । मेराल पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल गढ़वा भेजा।

स्थानीय लोगों के अनुसार फूला देवी अपने बहन के घर करकोमा गांव गई थी। वहां से वह पति के साथ दुलदुलवा अपने घर को लौटी थी। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों लोग शराब पिए हुए थे। लेकिन फांसी किस कारण से लगाई इसकी जानकारी किसी को नहीं है। इधर मेराल थाना प्रभारी विष्णुकांत ने बताया कि मामले की जांच कि जा रही है

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!