ताज़ा खबर

ब्रेकिंग न्यूज़ (परशुरामपुर) बस्ती

सामुदायिक शौचालय पड़ा उपेक्षित ,अपने अस्तित्व को खोने के लिए मजबूर।

ब्रेकिंग न्यूज़ (परशुरामपुर) बस्ती

सामुदायिक शौचालय पड़ा उपेक्षित ,अपने अस्तित्व को खोने के लिए मजबूर।

हमेशा चर्चाओं में बना रहने वाला ग्राम पंचायत रायपुर में सामुदायिक शौचालय में लगा ताला।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच बंद कर सामुदायिक शौचालय में शौच करने के लिए गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण सरकार के द्वारा करवाया गया।

लेकिन सरकार के लाख प्रयास के बाद भी जिम्मेदारों ने सरकार के प्रयासों पर फेर रहे पानी।

सामुदायिक शौचालय बना प्रदर्शन मात्र खुले में शौच करने को ग्रामीण मजबूर।

ग्रामीणों के मुताबिक सामुदायिक शौचालय का जब से निर्माण हुआ है तब से आज तक नहीं हुआ उपयोग, ऐसे सामुदायिक शौचालय बनने से क्या फायदा…??

सामुदायिक शौचालय का फर्श टूटा तथा शौचालय में गंदगी का अंबार भी लगा पड़ा है।

आखिर क्यों नहीं धरातल पर पहुंच कर बन्द शौचालय को नहीं करवाते क्रियाशील।

सरकार के ऐसे महत्वपूर्ण योजनाओं पर जिम्मेदारों की क्यों नहीं पड़ती नजर।

अब देखना यह होगा कि जिम्मेदारों की नज़र पड़ती है या नही या ऐसे ही बन्द पड़ा रहेगा शौचालय…??

Back to top button
error: Content is protected !!