
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
भवनाथपुर :
भवनाथपुर खरौंधी मुख्य मार्ग पर झगराखांड़ गाँव के समीप एक तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरने से बाईक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में सुनील राम यूपी के बागे सोती गांव निवासी और उसका साढू बिनोद राम अमरोरा मझीगंवा निवासी के नाम सामिल है ।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस मंगवाकर उक्त दोनों युवको को ईलाज हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। यहाँ चिकित्सको द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया।घटना की। सूचना मिलते ही थाना के ऐ एस आइ प्रभु मेहता ने घटना स्थल पहुंचकर बाईक को सुरक्षित थाना ले आया है ।

घटना के बारे में बताया जाता है की दोनो साढू एक बाईक पर सवार होकर भवनाथपुर झगड़ा खांड आ रहे थे की शराब के अत्यधिक नशा में बाईक तीखे मोड पर अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे चली गई ।






