
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करने बेड़ियों में बंधे सपा विधायक अमिताभ
कानपुर नगर। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई तत्काल सुनवाई की याचिका मंजूर होने के बाद केजरीवाल के द्वारा वापस ले ली गई।सीएम की गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। ईडी दफ्तर जिस इलाके में स्थित है, वहां पर धारा 144 लगा दी गई है। भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल पर लगे आरोपों का जिक्र करते हुए हमलावर हैं।
शुक्रवार को कानपुर में समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई अपने आप को जंजीरों में बांधकर अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया। अपने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन करने के लिए चर्चित समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई आज फिर एक बार मीडिया की सुर्खियों में आ गए। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे तो वहां सपा विधायक अमिताभ बाजपेई भी उनके समर्थन में जंजीरों में जकड़े हुये पहुंच गये। मीडिया को जानकारी मिलते ही शहर भर की मीडिया भी विरोध प्रदर्शन करने के लिये पहुंच गई। आम आदमी पार्टी से लेकर कांग्रेस, सपा और अन्य विपक्षियां पार्टियां सरकार को घरने में लगी है। दिल्ली से लेकर यूपी में जगह-जगह प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।








