एस.एफ हेलिंग हैंड्स सोसाइटी मथुरा द्वारा संचालित स्ट्रीट स्कूल की सभी शाखा के बच्चों एवं दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी की छात्राओं के साथ हर वर्ष की तरह होली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की अध्यक्ष और दिशा इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर शिखा बंसल जी द्वारा फैशन इस्टीट्यूट की छात्राओं और स्ट्रीट स्कूल के बच्चों को गुलाल लगा कर प्रारम्भ किया इसके बाद कार्यक्रम के मध्य सभी को जलपान वितरण कराया गया। इसके पश्चात बच्चों द्वारा होली के गीत गाकर, डांस साथ ही कुछ गेम्स भी किये गए। मौके पर मौजूद वरिष्ठ सदस्य राजन गुप्ता जी द्वारा इस पर्व को मनाने के पीछे का उद्देश्य बताते हुए कहा कि जैसा कि हम सभी जानते है हमारे ब्रज की होली देश-विदेश में विख्यात है जिसका मुख्य कारण हमारे श्री कृष्ण जी है उनकी लीलाएं हमारे लिए इतनी प्रभावी रही है, और साथ ही होलिका दहन का पर्व बुराई पर अच्छाई के जीत के रुप में मनाया जाता है। उसी तरह हमें भी हर वक्त हर समय लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए । और अच्छाई के रास्ते पर निरंतर अग्रसर रहना चाहिए। और साथ ही संस्था के वरिष्ठ सदस्य तुषार बंसल जी ने बताया कि यह पर्व एक तरीके से देखा जाये तो पूरे भारत वर्ष का है पर वही दूसरी तरफ देखा जाये तो कुछ लोग या कुछ बच्चे इस सब से वंचित रह जाते हैं जो की अपने भविष्य के लिए ठीक नहीं हैं और यदि मैं अपनी कहु तो आज में बहुत खुश हूं जो मुझे अपने देश का पर्व इन बच्चों के साथ मनाने का मौका मिला। इसी के साथ कार्यक्रम में मौजूद फैशन इंस्टिट्यूट की फैकल्टी अंकिता शर्मा जी ने बताया कि आज हम सभी स्टाफ और स्टूडेंट एस.एफ स्ट्रीट स्कूल पर आये है और 500 से अधिक नन्हे – मुन्ने बच्चों के साथ इस त्यौहार की शुरुआत की और साथ ही झुगी – झोपड़ी में जिंदगी बसर कर रहे लोगो को गुलाल वितरण भी किया गया। इस मौके पर पीयूष बंसल, भारत अग्रवाल, निशांत ठाकुर ,राहुल यादव आदि मौजूद रहे ।।l
ब्रेकिंग कानपुर (मोहम्मद अमान पत्रकार) *सागर हाईवे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार की तत्काल दर्दनाक मौत* *गल्ला मंडी नौबस्ता थाना क्षेत्र एस जे पुलिया का मामला* जानकारी के अनुसार पता चला भरू गांव का देवेंद्र सिंह है मृतक
12/11/2025
झारखंड के स्थापना दिवस की तैयारी शुरू, सीएम सोरेन ने 25 प्रचार वाहनों को दिखाई हरी झंडी
12/11/2025
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा पडखुरी मंडल का मतदाता सूची SIR विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए मंडल प्रभारी बनाये जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं
12/11/2025
देवबंद में सड़क पर पड़े व्यक्ति की जान बचाकर पुलिस ने फिर जीता जनता का दिल — PRV 5976 की टीम ने दिखाई तत्परता, हादसे से पहले ही पहुंचाया अस्पताल।
12/11/2025
धमतरी धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती को लेकर सर्व आदिवासी समाज धमतरी की दुगली में हुई अहम बैठक
12/11/2025
आउन्ला जंगल लखीमपुर खीरी में हुआ दर्दनाक हादसा
12/11/2025
🌾 बाड़मेर : सेड़वा में किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी, कड़ाके की ठंड में जमे रहे किसान
12/11/2025
वरीय पुलिस अधीक्षक गयाजी के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक गयाजी के द्वारा गया कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का विस्तृत निरीक्षण किया गया l
12/11/2025
ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फार मदर एंड चाइल्ड संस्था के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर किशोरियों को किया जागरुक,
12/11/2025
कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के नेतृत्व में थाना मऊ पुलिस बल ने कस्बा मऊ में पैदल गस्त कर संदिग्ध वाहनो/व्यक्तियों की चेकिंग की गयी।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!