
सागर/खुरई। नगरपालिका खुरई के सफाई कर्मचारी शहर में नालियों की सफाई तो कर देते हैं लेकिन कचरे की ढेरियां उठाना भूल जाते हैं। नगर के शास्त्री वार्ड में नगरपालिका कर्मचारियों ने नालियां तो साफ कर दी पर 6 दिन बाद भी कचरा नहीं उठाया गया। वार्ड के लोगों का कहना है कि सफाई व्यवस्था धवस्त हो चुकी है, पूरे वार्ड में नालियों की सफाई के बाद कचरा सड़क पर छोड़ दिया गया हैं। ऐसे में एक सप्ताह से कचरा रोड पर पड़ा हुआ है, इससे लोगों को अब परेशानी होने लगी है। आलम यह है कि सफाई विभाग को इसकी शिकायत करने के बाद भी कचरा नहीं हटाया जा रहा है। वार्ड में नालियों की करीब एक सप्ताह पहले सफाई कर गंदगी निकाली गई है। वैसे तो इस गंदगी का उठाव कुछ घंटे में कर लिया जाता है। लेकिन इस बार नपा सफाई कर्मचारी सड़क से गंदगी उठाने में समय लगा रहे है। नाली की सफाई हुए एक सप्ताह बीत चुका है। लेकिन इसके उठाव के लिए सफाई कर्मी नहीं पहुंचे हैं। वहीं अब यह गीला कचरा सूख चुका है और हवा चलने पर फैल रहा है। आलम यह है कि यह हवा के माध्यम से घरों में भी घुस रहा है। जिसने समस्या और भी बढ़ा दी है। इधर सड़क पर कचरा होने से कम चौड़ी सड़क में वाहन चालकों को भी परेशानी हो रही है। लेकिन इसके बाद भी कचरा नहीं उठाया जा रहा है।




