A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

कांग्रेस फंड के खाते सीज करने पर CM सुक्खू व प्रतिभा सिंह का केंद्र सरकार पर हमला

कांग्रेस फंड के खाते सीज करने पर CM सुक्खू व प्रतिभा सिंह का केंद्र सरकार पर हमला
इनकम टैक्स विभाग द्वारा कांग्रेस के फंड के खाते सीज करने को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है और इसके लोकतंत्र की हत्या करार दिया है।
शिमला में संयुक्त पत्रकार वार्ता में सीएम सुक्खू और प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनावों के समय भाजपा इस तरह के हथकंडे अपनाकर किसी भी कीमत में चुनाव जीतना चाहती है और विपक्ष को कमजोर करने में लगी हुई है। दोनों नेताओं ने केंद्र सरकार पर चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी फंड को सीज करने को षड्यंत्र बताया है।
पार्टी को आम लोगों और संगठन के लोगों ने दान और चंदा देकर पैसा जमा करवाया था, जिसका आयकर विभाग के पास पूरा रिकॉर्ड रहता है, लेकिन चुनाव के समय खातों को सीज कर अलोकतांत्रिक कार्रवाई की गई है, ताकि पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के लिए फंड न दे सकें।

वहीं, तीन आज़ाद प्रत्याशियों के इस्तीफे पर सीएम ने कहा कि आदाज़ उम्मीदवारों को क्यों इस्तीफे देने की ज़रूरत पड़ी है। आज़ाद विधायक पर सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है वह किस दबाव की बात कर रहे हैं। लेकिन, इनके इस्तीफे से साफ जाहिर कि निर्दलीय विधायकों ने नोटों के दम पर अपना ईमान गिरवी रख दिया है। हिमाचल प्रदेश की लोकतांत्रिक मूल्यों की भाजपा हत्या कर रही है जिसे जनता स्वीकार नहीं करती हैं।

विधायकों ने कुछ गलत किया होगा तभी इस्तीफा दिया है और भाजपा विधायक दल क्यों इस्तीफा नहीं देता। वहीं सीएम सुखविंदर सुक्खू ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को गलत कारवाई करार दिया है और कहा कि चुने हुए प्रतिनिधि और पद की गरिमा को अपमानित किया गया है।

वहीं, प्रतिभा सिंह ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार काम नहीं कर रही हैं, जो बयान दिया है चुनाव न लड़ने को लेकर उनका निजी फैसला हैं।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!