A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेश

*मौसम की मार से प्रभावित हुई फसले सरकारी पैमाने फेल किसान परेशान*

मंडला/नैनपुर शिवम यादव की रिपोर्ट
विकाश खंड नैनपुर की ग्राम पंचायत जामगांव के उपार्जन क्रमांक 2 से जो की संस्था जामगांव सोसाइटी के संघीय मैं हो रही तुलाई से आस पास के ग्रामीण एवम किसान प्रताड़ित है अपनी सारी पूंजी लगाकर पैदा की गई फसल विगत दिवस हुई लगातार बारिश एवम ओलों के कारण खड़ी फसल को नुकसान का सामना करना पड़ा फिर फसल कही बिर्री होगी तो कही मातमेली फिर किसानों ने आरोप लगाया की लगातार शिकायत के बाद भी शासन द्वारा कोई सुनवाई नाही कोई सर्वेक्षण किया गया और गेहूं की सुधायता के मापक बिना मौसम की मार को ध्यान में रखते हुए मापक तय कर दिए गए ग्रामीणों ने बताया की लागतार शिकायत के बाद भी कोई मुआवजा नही मिला नाही छूट अब खरीदी में सुनवाई हो रही फसलों को गुदवत्तता हीन बता कर लेने से इंकार किया जा रहा है ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर महोदय से सरबेकचन कर सरकारी माप डंडों को मौसम से मार के हिसाब से रखने की बात कही
*इनका कहना है*
मौसम की मार से फसल रंगभीन हुई एवम खड़ी फसल मार खाई उसकी बिना जांच किए फसल को रंग भीन कहकर लेने से इंकार किया जा रहा है
*निरंजन सिंह ठाकुर*
*निवासी जामगाँव*

Back to top button
error: Content is protected !!