
बाजार में भी कटआउट प्रधानमंत्री मोदी के
दुकानों में इस दिनों सबसे ज्यादा कटआउट प्रधानमंत्री मोदी के मिल रहे हैं । अलीगढ़ दुकानदारों कहना है कि बीते विधानसभा चुनाव में मांग बढ़ी थी । यही कारण है कि इस बार भी लोगों ने स्टॉक में मोदी के कटआउट को ज्यादा रखा है । इसके बाद राहुल गांधी , योगी आदित्यनाथ , शिवराज सिंह चौहान , सुखविंदर सिंह सुक्खू के कटआउट मिल रहे हैं । कुछ अन्य दुकानों पर ममता दीदी , तेजस्वी यादव , अखिलेश यादव की भी मांग है
।
[yop_poll id="10"]












