

सिद्धार्थनगर. नेक्सटजन स्पोर्ट्स फाऊंडेशन के द्वारा नृत्य जैसी कला को जिले में निखारने के लिए डांस क्लास का किया गया शुभारम्भ। जिले के प्रतिभावान बच्चें जिस तरह से निरंतर अभ्यास कर रहे हैं और अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रयास कर रहे हैं, उसी को ध्यान में रखते हुए नेक्स्टजन स्पोर्ट्स क्लब द्वारा नेक्सटजन डांस क्लास एवं फिटनेस जोन को विभाग प्रचारक दीनानाथ एवं विभाग संगठन मंत्री धीरेन्द्र सिंह के द्वारा शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक ने कहा कि बच्चों को खेल में नृत्य तथा जीवन में किस तरह से अपने आप को बेतहर बनाना है इसके लिए निरन्तर अभ्यास करना चाहिए। अमित श्रीवास्तव ने बताया कि हमारा लक्ष्य उन इच्छुक छात्रों को व्यापक और समग्र प्रशिक्षण प्रदान करना है जो अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में भाग लेने का सपना देखते है। हमारा लक्ष्य अपने खिलाड़ियों के बीच उत्कृष्टता, समर्पण और अनुशासन की संस्कृति विकसित करना और उन्हें उनकी पूरी क्षमता का एहसास कराने में मदद करना है।
नेक्सटजन स्पोर्टस क्लब के संस्थापक प्रशांत श्रीवास्तव एवं शिवानी श्रीवास्तव वर्चुअल बच्चों से जुड़े और बच्चों का मार्ग दर्शन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में अमित त्रिपाठी, नितेश पाण्डेय, क्लब के मैनेजर अमन कुमार द्विवेदी, सहायक कोच गणेश रस्तोगी, राकेश जायसवाल, इमरान वा अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।
















