A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

DBCS, नीचीतपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड तथा लायंस क्लब ऑफ कतरास के संयुक्त तत्वावधान में मोतियाबिंद जांच शिविर लगाया गया

धनबाद
कतरास

दिनांक 10 जनवरी 2026 दिन शनिवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत DBCS, नीचीतपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड तथा लायंस क्लब ऑफ कतरास के संयुक्त तत्वावधान में मोतियाबिंद जांच शिविर लगाया गया जिसमें कतरास तथा आस पास के सभी क्षेत्रों से आए करीब 204 मरीजों का जांच डॉ गुरचरण सिंह और उनकी टीम में शामिल मिस मोना,प्रशांत मंडल,रुखसाना परवीन,मौलिक श्याम, किया गया जिसमें जांचोपरांत 58मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया जिनका ऑपरेशन स्लॉट के अनुसार किया जाएगा कैंप के आयोजक कुमार चंदन ने बताया कि कैंप को सफल बनाने में डॉ उमाशंकर, डॉ रूद्रेश, डॉ स्वतंत्र कुमार, डॉ दिनेश अग्रवाल, डॉ आकाश दीप,एवं सक्रिय सहयोगियों शिवांगी सिंह,रूबी परवीन, में संजय कुमार, आनंद सिंह, विशाल सिंह,दिवाकर सिंह, नियति कुमारी,प्रकाश रवानी,Md अरमान, अभिषेक क्षेत्री, दीपक रवानी,अजय सिंह,प्रिंस सिंह,शशि शर्माअमन कुमार ,हीरा प्रसाद कर्ण,दीपक शर्मा तथा लायंस क्लब कतरास की ओर से कृष्ण कन्हैया, राय, विभूति सिंह अचिंतो कुमार बॉस, मधुमाला,विष्णु प्रसाद चौरसिया ,इत्यादि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!