
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
धुरकी:से
थाना क्षेत्र के धुरकी शक्ति गांव के बीच खटखारिया नदी के पास एक बोलेरो jh 14 D 8401 अनियंत्रित होकर पलट गई चालक फरार हो गया हालांकि इस घटना मैं कोई हताहत नहीं हुआ है थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से पलटी हुई बोलेरो को खिंचवा कर थाना में ले आया

है उन्होंने बताया कि मुख्य पथ से लगभग 10 फीट नीचे गिरने के बाद भी कोई हताहत नहीं होना बड़ा आश्चर्य है उन्होंने बताया कि वाहन चालक तथा वाहन मालिक का पता कराया जा रहा है पता चलते ही करवाई किया जाएगा
[yop_poll id="10"]







