उत्तर प्रदेशसोनभद्र

दुद्धी विधानसभा उपचुनाव सीपीआई के प्रत्याशी दिनेश कुमार गोंड ने किया नामांकन

 

सोनभद्र। दुद्धी विधानसभा उप चुनाव के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के प्रत्याशी दिनेश कुमार गोंड ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने कहा कि दुद्धी क्षेत्र के विकास के लिए वह प्रतिबद्ध है, क्षेत्र में कनहर और रिहन्द के बावजूद यहां किसानों के साथ विस्थापितो की भी समस्या बनी हुई है उनको न्याय और क्षेत्र में किसानों के खेत तक सिंचाई का पानी व पीने का शुद्ध जल उपलब्ध कराने के साथ ही यहां बेरोजगार युवाओं को स्थानीय कल कारखानों में नौकरी उपलब्ध हो। इस क्षेत्र के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय और लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए एम्स व ट्रामा सेंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करना हमारी प्राथमिकता है। इस मौके पर नामांकन के दौरान सीपीआई के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा, चंदन पासवान, लालता बियार, राम जनम कुशवाहा, अमर नाथ, रेखा देवी, सविता देवी, धनुक पनिका, देव कुमार विश्वकर्मा, विनोद कुमार, संजय गोंड, योगेन्द्र गोंड आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

Back to top button
error: Content is protected !!