
जिला चिकित्सालय कटनी में पूरी तरह से हो रही है गदगी सफाई कर्मचारियों की भारी लापरवाही देखने को सामने आई है जहाँ देखे तो सड़ता हुआ चावल सड़ता हुआ केला सभी डब्बा में भरा हुआ है लेकिन सफाई कर्मचारियों की चाल रही है मनमानी पूरे अस्पताल में बादबू से भरा हुआ है आसीस सफाई कर्मचारी असंभव भाषा का प्रयोग किया है लोगो के साथ लोगों के द्वारा शिकायत भी किये है सफाई विभाग के साहब के पास साहब के द्वारा बोला गया है कि समझा दिया जाएगा और सफाई करवा दिया जाएगा लेकिन शासन प्रासन से मांग है की असंभव भाषा का प्रयोग ना करें कोई भी कर्मचारी यही सरकार से जनता मांग कर रही है सूत्रों की माने तो करीबन समय 8:53 AM था उसी समय आसीस सफाई कर्मचारी सफाई करने गये और लोगो को गलत शब्द का प्रयोग किया और ये भी बोले की जहाँ शिकयत करना है करलो 6000 की नौकरी करता हूं यह नही तो कही और कर लूंगा वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संपादक दशरथ प्रसाद गौतम






