A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउमरियामध्यप्रदेश

संपादक दशरथ प्रसाद गौतम

खबर जिला उमरिया ग्राम रोहनिया से

*💥आबादी में घुसे बाघ को हाथियों की टीम ने जंगल मे खदेड़ा*

धमोखर वन परीक्षेत्र के ग्राम रोहनिया में युवा नर बाघ कि काफी दिनों से मूवमेंट है रविवार को स्थानीय पशुपालक के गाय क शिकार भी किया है रविवार के दोपहर राहवशी क्षेत्र में बाघ के मूवमेंट की जानकारी लगते ही लेगुलर अमला सक्रिय हुये है और करींब दो से तीन हाथियों की मदद से नर बाघ को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है स्थानीय ग्रामीणों की माने तो नर बाघ का पिछला पैर चोटिल भी है जिस वजह से वो थोड़ा लंगड़ा कर भी चल रहा है
खबर है की बाघ की मूवमेंट पर निगरानी रखने धमोखर वन परिक्षेत्र का अमला बीती रात बाघ के मूवमेंट पर निगाह रखे हुए थे खबर यह भी है कि रहवासी क्षेत्र में घुसा बाघ वन क्षेत्र की ओर खदेड़ने में कामयाबी मिल गयी है विदित हो की धमोखर वन परीक्षेत्र के घने जंगलों में बाघों के मूवमेंट बानी रहती है क्षेत्र की अपेक्षा अधिक बाघ होने की वजह से बाघों को शिकार आदि में दिक्कतें होती है जिस वजह से बाघ रहवासी क्षेत्रों कि पालतू मवेशियों के शिकार कर अपना निवाला बना रहे है। लोग काफी परसन है हाल  ही में घर मे घुश कर 4 मावेसी का शिकार किया था जिस बजह से लोग परसन नजर आ रहे है

*News Umaria✒️*

बौद्ध धर्मग्रंथ गौतम उमरिया न्यूनतम

ग्राम पंचायत रोहनिया जिला उमरिया में रहता हूं
Back to top button
error: Content is protected !!