

एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में कल से शुरू हुए दो दिवसीय ओपन जॉब फेयर के दूसरे दिन आज 115 विद्यार्थियों का चयन हुआ। इस ओपन जॉब फेयर की संकल्पना विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवम श्रीमती रति मलैया के यशस्वी नेतृत्व एवं कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन तथा कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस ओपन जॉब फेयर का संयोजन एकलव्य विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग अधिष्ठाता डॉ. अनिल पिम्पलापुरे एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग से श्री योगेश नामदेव ने किया। इसमें देश के अलग अलग हिस्सों से 19 कम्पनियों ने हिस्सा लिया, जिसमें सोनाटा फाइनेंस, बजाज आटोमोबाइल, रिलायंस, मारुति सुजुकी, इंडियन पोस्टल बैंक, अडानी मुंद्रा सोलर, विजन इंडिया, टाटा मोटर, ग्रीन कॉल टेक्नोलॉजी, राल्सन टायर प्राइवेट लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित कम्पनियाँ शामिल हैं।

इस ओपन जॉब फेयर का मूल उद्देश्य न केवल दमोह जिले बल्कि पूरे बुंदेलखंड के होनहार विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराना है। इस जॉब फेयर के पहले दिन 10 कंपनियों ने शिरकत की एवं दूसरे दिन आज 9 कम्पनियाँ आयीं। इसमें प्रथम दिवस में लगभग 550 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया, जिसमें 218 विद्यार्थियों का चयन अलग-अलग प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ एवं आज 280 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार दिया, जिसमें 115 विद्यार्थियों को अलग-अलग कम्पनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन सभी चयनित विद्यार्थियों को भविष्य में ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने सभी कम्पनियों के एचआर का आभार व्यक्त करते हुए संपूर्ण आईटी सेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं विद्यार्थियों को आश्वस्त किया गया कि एकलव्य विश्वविद्यालय द्वारा इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन समय- समय पर अनवरत किया जाएगा, जिससे न केवल दमोह के युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा बल्कि पूरे बुंदेलखंड के युवा इसका लाभ ले सकेंगे।





