A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशचन्दौली
Trending

बोले अधिकारी शहर में नियमित सफाई हो रही है। दिन में दो बार सुबह-शाम वाहनों से कूड़ा भी उठाया जा रहा है। फिर भी कहीं समस्या है तो समाधान कराया जाएा। - संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ, नगर निगम

स्मार्ट सिटी में 40 कंटेनरों से नहीं उठ रहा कूड़ा, बदबू से सांस लेना और राह चलना मुश्किल

वाराणसी के कई इलाकों में कंटेनर से कूड़े बाहर भी बिखरे रहते हैं। उस पर जानवर टहलते हैं। इन रास्तों पर लोगों को चलना दुश्वार हो गया है। कई गलियां भी ऐसी हैं जहां गंदगी रहती है। बच्चे-बुजुर्ग नाक-मुंह दबाकर अपने गंतव्य को जाते हैं।गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में सफाई व्यवस्था बिगड़ने लगी है। शहर में 40 कंटेनरों में कूड़ा पड़ा है, जिसे नहीं उठाने से बदबू से सांस लेने मुश्किल हो रहा है। सिगरा से महमूरगंज मार्ग, लहरतारा मार्ग, मड़ौली चौराहे के पास लोगों को दिक्कत हो रही है। बदबू से लोग परेशान हैं। जब कोई वीआईपी आता है तभी सड़कों को चमकाया जाता है, बाकी दिनों में कूड़ा कंटेनर में पड़ा रहता है। समय से कूड़ा उठाया जाए तो दिक्कत न रहेसिगरा-महमूरगंज और हुकुलगंज मार्ग पर कंटेनरों में दो दिन से कूड़ा नहीं उठा है। कंटेनर से बाहर कूड़ा गिर रहा है। सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाकर कंटेनर में भर देते हैं और समय से न उठने के कारण उसी कंटेनर से मवेशी कूड़े को निकालकर फैला देते हैं। क्षेत्र में बदबू और बीमारी का खतरा बढ़ गया है। निगम के अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही।कूड़ा हटवाने का निर्णय सर्वे तक सीमित
शहर के मुख्य मार्गों से कूड़े के कंटेनर हटवाने को लेकर सर्वे किया गया। कहा गया कि सौ प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा उठाने के बाद कंटेनर को हटवा दिया जाएगा। सार्वजनिक स्थान पर छोटे कंटेनर रखे जाएंगे। ताकि पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों और अन्य लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।बोले अधिकारी
शहर में नियमित सफाई हो रही है। दिन में दो बार सुबह-शाम वाहनों से कूड़ा भी उठाया जा रहा है। फिर भी कहीं समस्या है तो समाधान कराया जाएा। – संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ, नगर निगम

Back to top button
error: Content is protected !!