अन्य खबरेगढ़वाझारखंडताज़ा खबरदेशशिक्षा

गढ़वा ,निदेशक ने गोद ली छात्रा को शिक्षण सामग्री दी

गढ़वा से उमेश सिंह एजुकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल बेलचंपा में गुरुवार को तीसरे चरण में गोद ली गयी छात्राओं को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराया.

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट

गढ़वा से

उमेश सिंह एजुकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल बेलचंपा में गुरुवार को तीसरे चरण में गोद ली गयी छात्राओं को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराया.

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक अमित कुमार सिंह व विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार तिवारी ने मां सरस्वती की पूजा तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया. निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि वे इन छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र मे प्रगति करने में यथासंभव मदद करेंगे. 10वीं के बाद भी अगर बच्चियों को मदद की जरूरत हुई, तो वे एक अभिभावक के रूप इनके साथ खड़ा रहेंगे. प्राचार्य दीपक तिवारी ने अपने संबोधन में अमित सिंह के काम को सराहनीय बताते हुए छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. गोद ली गयी छात्राओ ने स्कूल संस्थान तथा अमित कुमार सिंह का धन्यवाद किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक अजीत तिवारी, सुरेंद्र शर्मा, आभा चौबे, चंचला दीक्षित, सौम्या, शिवानी, सोनाली, अंजली, नंदकिशोर ठाकुर, मो. लतीफ उपस्थित थे.

Back to top button
error: Content is protected !!