
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 23 सितंबर 2025 राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 25 सितंबर गुरुवार प्रात 8:00 बजे गंगनई नेचर कैंप मरवाही में बाढ़ आपदा पर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा में हॉस्पिटल बिल्डिंग गिर जाने पर मॉक ड्रिल आयोजित किया जाएगा। यह मॉक ड्रिल आपदा प्रबंधन की तैयारी को परखने तथा जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने नागरिकों से अपील की है कि अभ्यास के दौरान शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि यह केवल एक प्रशिक्षण प्रक्रिया है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है अभ्यास के दौरान शांति बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की घबराहट से बचें। अफवाहो से बचें तथा दूसरों को सही जानकारी प्रदान करे। आप सभी से अनुरोध है कि इस महत्वपूर्ण मॉक ड्रिल में प्रशासन का पूरा सहयोग करें। आपका सहयोग मॉक ड्रिल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
वंदेभारत लाइव टीवी न्यूज
चंद्र कांत शर्मा ब्यूरो चीफ जीपीएम













