A2Z सभी खबर सभी जिले कीमंडलामध्यप्रदेश

गुलाब चंद मरावी रामवगस बने आदिवासी विकास परिषद मंडला ब्लॉक के अध्यक्ष

मंडला मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद मंडला ब्लॉक अध्यक्ष बने गुलाब चंद मरावी रामवगस

मंडला आदिवासी विकास परिषद के संविधान की धारा 31 का प्रयोग करते हुए आदिवासी विकास परिषद मंडला परिषद मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद ब्लॉक मंडला के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है बता दें आदिवासी विकास परिषद मध्यप्रदेश  के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के निर्देश अनुसार मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद मंडला जिला सचिव भगत सिंह धुर्वे के अनुसंशा में गुलाब चंद मरावी रामवगस को आदिवासी विकास परिषद मंडला ब्लॉक के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है साथ ही प्रेरित किया है की परिषद के प्रति पूर्ण निष्ठा कर्तव्य का निर्वहन करते हुए आदिवासी समाज मे सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक उत्थान हेतु कार्य करेंगे एवं उज्जवलभविष्य की कामना भी दी है प्रतिलिपि

श्रीमान कांतिलाल भूरिया प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश भोपाल की ओर से प्रेषित माननीय श्री चैनसिंह वरकड़े जी अध्यक्ष म प्र, आदिवासी विकास परिषद मंडला एवं विधायक निवास की ओर से सादर प्रेषित श्रीमान कलेक्टर महोदय मंडला की ओर ले जानकारी हेतु प्रेषित श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंडला की ओर जानकारी हेतु प्रेषित  सर्व थाना प्रभारी जिला मंडला की ओर जानकारी हेतु प्रेषित सर्व विकास खण्ड सचिव की ओर जानकारी हेतु प्रेषित

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!