A2Z सभी खबर सभी जिले कीशिमला

रामपुर मै कार और बाईक की जोरदार टकर


रामपुर के निकट लहासा के पास हुई कार और बाईक की टककर मै एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार है l घायल को उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी रामपुर मै भर्ती किया है l जानकारी के अनुसार शनिबार रात्रि लगभग 9.30 बजे रामपुर के निकट बी एस एन एल कार्यलय लाहासा के निकट एक कार और बाईक मै टककर होने से हादसा पेश आया l घायल की पहचान बाईक सवार 23वर्षीय राहुल पुत्र राजू राम गांव नैरी डाकघर देवनगर तहसील रामपुर के रूप हुई है l राजू के बयान पर थाना रामपुर में बीती रात मामला दर्ज हुआ है। जिसमे राजू ने बताया कि जब वह रात लगभग 9:30 बजे के अपनी बाइक नम्बर एचपी 35-1262 में रामपुर से हाउसिंग बोर्ड क्लोनी अपर डकोलड की ओर जा रहा था तो तभी बीएसएनएल ऑफिस के निकट मोड पर खोपड़ी की तरफ से गलत दिशा में तेज गति से आ रही कार नंबर एचपी 06बी -3301 ने उसकी बाईक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक घायल हो गया। प्रारम्भिक जाँच मै कार चालक की लापरवाह पूर्ण ड्राइविंग बताया जा रहा है l पुलिस ने पुलिस थाना रामपुर मै कार चालक रवि पुत्र योगराज निवासी नरैण तहसील रामपुर वुशहर के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता 279,337 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!