A2Z सभी खबर सभी जिले की

*बड़वा में हुआ होली मिलन समारोह एवं डफ प्रतियोगिता का आयोजन*

*बड़वा में हुआ होली मिलन समारोह एवं डफ प्रतियोगिता का आयोजन*

गांव बड़वा में नवयुवक चंग मंडली एवं समस्त ग्रामवासी बड़वा द्वारा दूसरी विशाल डफ प्रतियोगिता एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मुकेश डालमिया जी सहित डॉ हरेंद्र जी, रवि जी केडिया, जिला परिषद मुकेश डालमिया जी, सरपंच प्रतिनिधि धोलू राम, बाबूलाल जी जिंदल, राजेंद्र फोगला जी, अमित लोहिया जी, विनोद जी गोयल, प्रह्लाद राय शर्मा, मास्टर परविंदर सिंह, ज्ञानी राम शर्मा, दीप सिंह फौजी, मास्टर महेंद्र कुमार भाटी, मास्टर अजय शर्मा, मास्टर कृष्ण कुमार बसोड़, मास्टर महेंद्र गहलोत, बीडीसी प्रतिनिधि महेश शर्मा, राजेंद्र जांगड़ा, प्रमोद गर्ग, महेंद्र जांगड़ा, सचिन गर्ग, राजेश तंवर, जोनी सरदाना, सभी ग्राम पंचायत सदस्य, विहिप प्रखंड अध्यक्ष प्रेम किंगार, राजेश शर्मा, पूनम शर्मा जी, अमित गर्ग, व बड़वा सिवानी के अनेकों गणमान्य नागरिक इस अवसर पर उपस्थित रहकर समारोह को चार चांद लगाया।
इस आयोजन में राजस्थान के शेखावाटी तथा बड़वा की मशहूर 10 टीमों ने भाग लिया और सभी ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया और सभी का मन मोह लिया। सभी टीमों ने अपनी धमालों में एक भाईचारे का संदेश दिया और पुरानी संस्कृति को संजोए रखा। जिसमें प्रथम स्थान पर राजस्थान की धीरवास की टीम रही। इस पुरानी संस्कृति को संजोए आयोजन को देखकर सभी का मन गदगद हो उठा और यह पल सभी के लिए आनंदमयी कर देने वाले थे। पूरी की पूरी बड़वा नगरी रंगमय में हो गई और सभी के मुखारविंद से यही सुनने को मिल रहा था कि ऐसे पुरानी संस्कृति के आयोजन हर वर्ष इसी प्रकार होte रहने चाहिए
और सभी ने कहा कि नवयुवक चंग मंडली की जितनी सहराना की जाए उतनी ही कम है। वास्तव में ही पुरानी संस्कृति का आयोजन बडा ही प्रशंसनीय है।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!