A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से कई गरीबों का जला आशियाना

तहसील क्षेत्र अंतर्गत चौराखास थाना क्षेत्र के
रहसूजनूबी पट्टी के पुरैना घाट मुसहर बस्ती में
सोमवार की दोपहर चूल्हे की चिंगारी से आग लग गईं
आग की लपटे इतनी तेज थी के चार रिहायासी झोपडी को अपने लपेटे में ले लिया और झोपडी जलकर राख हो गईं!
गांव वाले बाल्टी, लोटा, मग से पानी डालकर आग
बुझाई गनीमत रहा कि आग पर जल्द ही काबू पा
लिया गया नहीं तो सैकड़ो घर जलकर राख हो गये होते ।
सत्यनारायण, नंदू, भोला, शर्मा, छोटेलाल, घरभरन
के घर में रखे, अनाज, कपडे जलकर राख हो गये।
गांव वालों के मुताबिक मुसहर बस्ती में कच्ची दारू बनता है। नाम नहीं बताने पर एक व्यक्ति नें बताया की दोपहर में दारू बना रहे थे जिसके बजह से आग लग गईं और आग लगते दारू बनाने वाले भाग गये गनीमत रहा कि स्थानीय लोगों नें तत्परता दिखाते हुये आग बुझाने बाल्टी मग्गा लेकर पहुंच और आग बुझाने लगे तब जाकर आग पर काबू पाया गया | डायल सौ नंबर की पुलिस पहुंचकर आग लगने के कारण का पता लगाने में लगी हुई थी।

ASHOK SHARMA KUSHINAGAR UP

कुशीनगर से अशोक शर्मा की रिपोर्ट Mobile.9519051681
Back to top button
error: Content is protected !!