A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर थाना मालखरौदा में लिया गया शांति समिति का बैठक,लोगो से शांति एवम सौहाद्र पूर्वक त्यौहार मानने का किया गया अपील,

जिला शक्ति मालखरौदा आगामी त्योहार होली को लेकर बैठक हुई। शांति पूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की नसीहत दी गई। जिसमें अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री रूपेद्र पटेल के द्वारा थाना प्रभारी मालखरौदा राजेश चन्द्र वंशी तथा तहसीलदार संजय मिज के उपस्थिति में शांति समिति के बैठक आगामी त्योहारों को शांति प्रिय, सद्भाव व आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने की बात कही। कहा कि शांति भाव से त्योहार मनाना सभी का कर्तव्य है। हमारे पूर्वजों ने जीवन की नीरसता को समाप्त करने के लिए त्योहार बनाया है। इस लिए होली को पूरे उत्साह व उल्लास के साथ बनाइए। यदि कोई व्यक्ति रंग नही खेलना चाहता है तो उसपर रंग बिल्कुल न डालें। प्रशासन का सहयोग करें। हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अराजकता फैलाने वाले अराजकतत्वों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि कही भी कोई भी किसी प्रकार का उपद्रव कर रहा है या शराब पीकर शान्ति को भंग कर रहा है उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। थाने पर होली को लेकर तहसीलदार व थाना प्रभारी जी की अध्यक्षता में शांति कमेटी की बैठक की गई। आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया तहसीलदार संजय मिंज ने कहा कि होली खेलने के समय प्राकृतिक रंगों का प्रयोग करे। किसी भी समुदाय के भावनाओं को बिना ठेस पहुंचाये होली का पर्व मनाएं और शासन की गाइडलाइन का पालन करते होली का पवित्र पर्व मनाएं। इस दौरान गांव के कोटवार तथा जनप्रतिनिधि गढ मीडिया के प्रतिनिध उपस्थित रहे

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!