
J&K BIG BREAKING: श्रीनगर के नौगाम थाने में बम जैसा भयानक ब्लास्ट — 7 की मौत, 20 से अधिक घायल; फरीदाबाद से बरामद विस्फोटक की जांच के दौरान धमाके की आशंका, सुरक्षाबलों में हड़कंप, टेरर अटैक की जांच तेज
जम्मू-कश्मीर में आतंरिक सुरक्षा को हिलाकर रख देने वाली बड़ी घटना सामने आई है। श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में कल देर रात एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसने पूरे शहर को दहला दिया। धमाका इतना तेज था कि थाने के कई हिस्सों की दीवारें दरक गईं, आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे चटक गए और थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ-साथ नागरिक भी इसकी चपेट में आ गए। अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब पुलिस फरीदाबाद से हाल ही में बरामद किए गए संदिग्ध विस्फोटक के सैंपल की जांच कर रही थी। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोटक सामग्री असाधारण रूप से संवेदनशील थी और जांच के दौरान अचानक सक्रिय हो गई। हालांकि यह भी आशंका जताई जा रही है कि विस्फोटक सामग्री में पहले से छेड़छाड़ की गई हो या इसे रिमोट-ट्रिगर से उड़ाया गया हो। इसी वजह से सुरक्षा एजेंसियां टेरर अटैक की संभावना को गंभीरता से ले रही हैं।
धमाके के तुरंत बाद इलाके को सील कर दिया गया। NIA, SIA और बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। थाने के भीतर मिले जले हुए नमूनों, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट्स और छर्रों को फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। वहीं, इस ब्लास्ट ने यह बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर इतनी खतरनाक विस्फोटक सामग्री को थाने में किन सुरक्षा मानकों के तहत रखा गया था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ब्लास्ट के बाद थाने से धुआँ और आग की लपटें उठती दिखीं। पुलिस और प्रशासन ने अस्पतालों में आपातकालीन व्यवस्था लागू कर दी है।
यह धमाका उस समय हुआ है जब जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को लेकर खुफिया एजेंसियों ने पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ था। ऐसे में इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों के सामने नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं। फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच जारी है और जल्द ही प्रारंभिक रिपोर्ट जारी होने की संभावना है।
रिपोर्ट — ALICK SINGH
Editor – Vande Bharat Live TV News
📞 संपर्क: 8217554083













