
शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के सामेकित चेकपोस्ट पर एएलटीएफ एवं स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सायकिल के पार्टस के पैकेट के आड़ में डीसीएम ट्र्क से भारी मात्रा में2223 लिटर शराब की खेप बरामद किया इस दौरान पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार चालक पंजाब के पटीयाला जिला के परसो थाना क्षेत्र केसिम्बडो गांव निवासी जसविंदर सिंह का 26 वर्षिय पुत्र गुरप्रित सिंह बताया जा रहा है कैमुर मोहनीया में प्रेस वार्ता में डीएसपी दलिप कुमार ने जानकारी दी और कडी पुछ ताछ में बताया की वह ट्र्क का मालिक खुद ही है और बिहार में कहां उसे शराब की डिलीवरी देनी है इससे वह साफ बतानेसे इंकार कर दिया उसने यह बताया की बैरियर क्रास करने पर उसे फ़ोन से लुकेशन मिलने वाला था इसी बिंदु पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है 











