
जनपद कुशीनगर , हाटा / सुकरौली विकास खंड के ग्राम पंचायत पैकौली लाला में नहर से होते हुए पिजव्हिया टोले पर जानें वाले सड़क को क्षेत्र पंचायत द्वारा लगभग 100 मीटर से ज्यादा इंटरलाइकिंग कार्य शुरू किया गया जिसमे पुरानी ईट को निकलवाकर इंटरलाइकिंग कार्य करवाया जा रहा है इसकी सुचना पर एडीओ पंचायत सुकरौली, निरक्षण किया तथा पाए जानें पर काम रोकने का निर्देशित किया लेकीन ग्राम प्रधान द्वारा मनमानी तरीके से कार्य को जारी रखा गया
इस संबंध में बीडीओ सुकरौली से बात किया गया तो उन्होंने बताया
मौके पर जांच किए हैं कार्य में अनियमिता पाया गया है जिसका भुगुतान कटौती का निर्देशित किया गया है













