A2Z सभी खबर सभी जिले कीकटनीताज़ा खबरमध्यप्रदेश

कटनी जिले के बारहवीं के परीक्षा परिणाम में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोत्तरी

म.प्र जिला कटनी

◼️कटनी जिले के बारहवीं के परीक्षा परिणाम में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोत्तरी

◼️परीक्षा परिणाम में कटनी जिले की ऊंची छलांग

◼️दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणामों के मामले में कटनी जिले की बड़ी छलांग

◼️दोनों ही परीक्षा परिणामों के मामले में कटनी जिला प्रदेश के टाप टेन ज़िलों में हुआ शामिल

➡️ कटनी – माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 10वीं एवं 12 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें कटनी जिले के छात्र-छात्राओं ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया।

कटनी जिले का इस साल का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम पिछले साल की तुलना में दोगुने से ज्यादा रहा। परीक्षा की तैयारी के लिए कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा छात्रों के लिए तैयार करायें गये मिशन -45 आधार बुकलेट और फाइनल -30 की वजह से बड़ी सफलता मिली है।

*कटनी जिले को मिली बड़ी कामयाबी*

पिछले साल के परीक्षा परिणाम 35प्रतिशत से इस साल दोगुने से ज्यादा परीक्षा परिणाम बढ़ कर 71.12 प्रतिशत रहा। इस प्रकार कटनी जिले ने बारहवीं के परीक्षा परिणाम के मामले में ऊंची छलांग लगाया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही कलेक्टर श्री प्रसाद, डीईओ और अन्य अधिकारियों ने एक -दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाईयां और शुभकामनाएं दी।

*रेखा रेवारी प्रदेश की मेरिट सूची में दूसरे स्थान पर*

दसवीं की परीक्षा में कटनी की छात्रा रेखा रेवारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर ने सकारात्मक सोच और मेहनत के दम पर प्रदेश की मेरिट सूची में दूसरा स्थान हासिल कर कटनी को गौरवान्वित किया है।

*कलेक्टर को मिल रहीं बधाईयां*

बारहवीं और दसवीं कक्षा का बेहतर परीक्षा परिणाम आने के बाद पूरा जिला खुशी के जश्न में डूबा है। मिशन आधार बुकलेट की सफलता से बेहतर हुये परीक्षा परिणाम के लिए कलेक्टर श्री अवि प्रसाद को जिले भर से छात्र, पालक, अभिभावक और शिक्षकों से बधाइयां मिल रही है।

परीक्षा परिणाम की बेहतरी के लिए मिशन -45 और रैपिड फाइनल -30 के प्रणेता और सूत्रधार कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिले के परीक्षा परिणाम में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोत्तरी का पूरा श्रेय शिक्षकों की अटूट मेहनत और छात्रों के परिश्रम को दिया है।

मिशन आधार -45 की शुरुआत 1 दिसंबर 2023 से की गई थी। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने स्कूल प्राचार्यों की बैठक लिया था और आधार बुकलेट की अवधारणा से अवगत कराया था। साथ ही कलेक्टर श्री प्रसाद स्वयं लगातार इसके प्रगति की निरंतर समीक्षा करते रहे और स्कूलों का नियमित भ्रमण कर शिक्षको और छात्रों का उत्साहवर्धन करते रहे।

*कटनी की ऊॅची छलांग*

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा आज बुधवार को घोषित किए गए हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा के परिणामों में कटनी जिले ने पिछले साल की तुलना में बड़ी छलांग लगाया है।

दसवीं की पिछले साल के परीक्षा परिणाम में कटनी जिला जहां पूरे प्रदेश में 39 वें स्थान पर रहा , वहीं आज़ घोषित परिणाम में कटनी जिले की प्रदेश की रैंकिंग में जबरदस्त सुधार हुआ है और कटनी जिला ऊंची छलांग लगाते हुए प्रदेश में 8 वें स्थान पर पहुंच गया है।

इसी प्रकार बारहवीं के परीक्षा परिणाम के मामले में पिछले साल कटनी जिला प्रदेश में 50 वें पायदान पर था। जिसमें गजब का सुधार देखने को मिला और इस साल के बारहवीं के परिणाम के मामले में कटनी जिला प्रदेश में 9 वें स्थान पर पहुंच गया है।

कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में शामिल दसवीं कक्षा की छात्रा रेखा रेवारी को मिठाई खिलाकर, पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके माता-पिता को भी मिठाई खिलाया और पुष्पहार से स्वागत किया।

*कलेक्टर ने दी बधाई*

कलेक्टर श्री प्रसाद ने 10वी व 12वी की परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों और अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने परीक्षा मे सफल हुए सभी छात्रों के परिश्रम और लगन की सराहना करते हुए कहा कि ये सभी छात्र कटनी जिले का स्वर्णिम भविष्य है।

*असफल छात्र न हो निराश*

कलेक्टर ने कहा है कि जिन छात्रों के अंक परीक्षा में कम आये है या फिर किसी कारण से वे परीक्षा से असफल हो गए है उन्हे निराश और हताश होने की जरूरत नहीं है। कलेक्टर ने कहा कि बेसक असफलता निराश और दुखी करती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप आगे कुछ और नहीं कर सकते। असफलता से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। इसलिए असफल छात्र धैर्य और साहस बनाये रखें और कड़ी मेहनत कर इतिहास रच दें।

शिव प्रकाश चक्रवर्ती

EDITOR - VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI M.P
Back to top button
error: Content is protected !!