
स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदान का संदेश देने आंगनवाड़ी केन्द्रों में हुआ सास-बहू सम्मेलन
—
विदिशा जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत सीईओ व स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर योगेश भरसट के निर्देशन में जिले की पांचो विधानसभाओं के विभिन्न मतदान केन्द्रों में सास-बहू सम्मेलन कार्यक्रम आयोजन के माध्यम से मतदाता जागरूकता के संदेशों का प्रसारण किया गया है, खासकर महिला मतदाता शत प्रतिशत मतदान करें पर बल दिया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में सास-बहू सम्मेलन कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदान करने के संदेशों का प्रसारण कार्य किया गया है।
जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों में महिलाओं द्वारा सास बहू सम्मेलन कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता समेत संगीतमय कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान दिवस 7 मई 2024 को नियत मतदान केंद्र पहुंचकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया है।
सास-बहू सम्मेलन कार्यक्रम अंतर्गत लोकतंत्र हम सब की जिम्मेदारी समेत मतदाता जागरूकता आधारित अन्य स्लोगन बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए जिले के समस्त नगरीय क्षेत्र के साथ-साथ ग्राम पंचायत कांचरोद, नटेरन, आंगनबाड़ी केंद्र सीहोरा, केशवपुर, गुलरखेड़ी, लाला खेड़ी, दैलाखेड़ी, खामखेड़ा कस्बा, दुधावरी समेत जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदान करने का संदेश दिया गया है। जिले में हुए सास-बहू सम्मेलन कार्यक्रम में आंगनवाड़ी क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सास-बहूएं शामिल हुई है। सास-बहू सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में मतदाता जागरूकता का संदेश देने के लिए विभिन्न प्रकार की आकर्षक साज-सज्जा व रंगोली सजाई गई थी।








