ताज़ा खबर

माध्यमिक शाला अहिल्दा में मृत्युंजय पांडेय ने बच्चों को बांटे खीर पूरी व फल

लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अहिल्दा माध्यमिक शाला में लवन नगर के पार्षद मृत्युंजय पांडेय द्वारा अपने पुत्र के जन्मदिन पर उपस्थित बच्चों को जलेबी ,फ्रूटी ,केला ,पूरी सब्जी, खीर बांटे
इस अवसर पर उनके साथ सतीश पांडे, अखिलेश जोशी, सुशील बंजारे ,अजय बार्वे एवं ग्राम अहिल्दा से रघुराम वर्मा जन भागीदारी अध्यक्ष डागेश्वर मानिकपुरी उपाध्यक्ष रवि घृतलहरे ,साधे लाल पटेल ,रामेश्वर निर्मलकर ,रघुराम वर्मा प्रधान पाठक अरविंद कुमार मिश्रा ,शालनी बाजपेई ,विश्वनाथ कोसले, ईश्वर साहू, समन्वयक सुशील कुमार सोनवानी, अरुण साहू समन्वयक सरखोर आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे.

[yop_poll id="10"]
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!