A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलीगढ़उत्तर प्रदेश
Trending

अब बीएड शिक्षकों के लिए बनेगा ब्रिज कोर्स

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ अब बीएड शिक्षकों के लिए बनेगा ब्रिज कोर्स

 

सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में 11 अगस्त 2023 के पूर्व नियुक्त बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों अनिवार्य प्रशिक्षण के लिए ब्रिज कोर्स बनेगा । सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ( एनसीटीई ) को आदेशित किया है कि 28 जून 2018 की अधिसूचना के आधार पर 11 अगस्त 2023 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के छह महीने के प्रशिक्षण के लिए एक साल के अंदर ब्रिज कोर्स तैयार करे । अपने आठ अप्रैल के आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने एनसीटीई को शिक्षा मंत्रालय के मार्गदर्शन में यह कोर्स तैयार करने को कहा है । पाठ्यक्रम तैयार होने के बाद उसे सार्वजनिक किया जाएगा और तय समय सीमा में संबंधित बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों को उसे पूरा करना होगा । यदि संबंधि शिक्षक उक्त पाठ्यक्रम में शामिल नहीं होते या फिर तय समय सीमा में उसे पूरा करने में असफल जाते हैं तो उनकी नियुक्ति अमान्य हो जाएगी । यह आदेश देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर समान रूप से लागू होगा । डिग्रीधारी शिक्षकों की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में लड़ने वाले राहुल पांडेय का कहना है कि कोर्स बनने के बाद 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित यूपी के 35 हजार शिक्षकों को भी उसे करना होगा ।

Back to top button
error: Content is protected !!