A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

Kapil Sharma Show with Sunil Grover

कपिल शर्मा का नया शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ शुरू होने जा रहा हैं। बहुत जल्द शुरू होगी कपिल का यह शो। हालांकि दर्शकों को इसबार कपिल का शो टेलिविज़न पर देखने को नहीं मिलेगा। ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी कपिल का नया शो। इसबार कपिल के शो में सुनील ग्रोवर भी दिखेंगे। कोई सालों बाद सुनील ने कपिल के शो में वापसी करी हैं। झगड़ों के वजह से सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया था और अब वे फिर से आ गए हैं। सुनील के आने से फैंस उत्सुक हैं तो वही शो भी ज्यादा मजेदार होनेवाला हैं। इसी बीच नेटफ्लिक्स ने शो के कुछ तस्वीर शेयर करी हैं। तस्वीरों में सुनील ग्रोवर महिला के रोल में दिख रहे हैं। कपिल के शो में पहले गुत्थी का रोल निभाते हुए दिखते थे सुनील जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था। और अब फिर से सुनील महिला के रोल में दिखेंगे। हालांकि इसबार शायद उनके महिला किरदार का नाम गुत्थी नहीं होगा क्योंकि इसपर कलर्स टीवी का कॉपीराइट है। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शो से गुत्थी का किरदार शुरू हुआ था जो कलर्स टीवी का शो था। इसबार महिला के किरदार में तो सुनील दिखेंगे लेकिन किरदार नाम गुत्थी नहीं होगा। सुनील के किरदार का नाम क्या हैं यह तो पहला एपीसोड आने पर ही पता चलेगा।

#sunilgrover #thegreatindiankapilshow #entertainmentnews #kapilsharma

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!