
पुलिस प्रशासन ने जमकर खेली होली
अलीगढ़
होली का त्योहार सकुशल निपटने के बाद धूल के दूसरे दिन यानि मंगलवार को पुलिस ने जमकर होली खेली । एक तरफ थानों में सुबह से ही होली का माहौल देखने को मिला । वहीं आईजी व एसएसपी आवास पर भी जमकर होली खेली गई , जहां अफसर खूब रंग में सराबोर हुए और जमकर डांस किया । होली की शुरुआत में एसएसपी संजीव सुमन के आवास पर हुई । जहां काफी देर तक होली के खेलने के बाद सभी लोग डीएम विशाख जी के आवास पर पहुंचे । वहां से सभी आईजी शलभ माथुर के आवास / कार्यालय पर पहुंचे । वहां से कमिश्रर चैत्रा वी के आवास गए । इस दौरान सभी ने पहले एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए पुलिस की होली की परंपरागत शुरुआत की । इसके बाद सभी अधिकारियों ने जमकर होली खेली । यहां डीजे पर डांस हुआ और अधिकारियों ने एक दूसरे को रंगों में सराबोर किया । इस दौरान दमकल से पानी की बौछार की गई । इस मौके पर एसपी देहात पलाश बंसल , एसपी सिटी मृगांक शेखर , एसपी यातायात मुकेश कुमार उत्तम , सीओ प्रथम अभय पांडेय , सीओ द्वितीय राकेश सिसौदिया , सीओ तृतीय अमृत जैन आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे । इससे पहले जिले भर के थानों में जमकर होली खेली गई
।








