A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

पुलिस प्रशासन ने जमकर खेली होली

जिला संवाददाता

पुलिस प्रशासन ने जमकर खेली होली

 

अलीगढ़

होली का त्योहार सकुशल निपटने के बाद धूल के दूसरे दिन यानि मंगलवार को पुलिस ने जमकर होली खेली । एक तरफ थानों में सुबह से ही होली का माहौल देखने को मिला । वहीं आईजी व एसएसपी आवास पर भी जमकर होली खेली गई , जहां अफसर खूब रंग में सराबोर हुए और जमकर डांस किया । होली की शुरुआत में एसएसपी संजीव सुमन के आवास पर हुई । जहां काफी देर तक होली के खेलने के बाद सभी लोग डीएम विशाख जी के आवास पर पहुंचे । वहां से सभी आईजी शलभ माथुर के आवास / कार्यालय पर पहुंचे । वहां से कमिश्रर चैत्रा वी के आवास गए । इस दौरान सभी ने पहले एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए पुलिस की होली की परंपरागत शुरुआत की । इसके बाद सभी अधिकारियों ने जमकर होली खेली । यहां डीजे पर डांस हुआ और अधिकारियों ने एक दूसरे को रंगों में सराबोर किया । इस दौरान दमकल से पानी की बौछार की गई । इस मौके पर एसपी देहात पलाश बंसल , एसपी सिटी मृगांक शेखर , एसपी यातायात मुकेश कुमार उत्तम , सीओ प्रथम अभय पांडेय , सीओ द्वितीय राकेश सिसौदिया , सीओ तृतीय अमृत जैन आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे । इससे पहले जिले भर के थानों में जमकर होली खेली गई

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!