सिद्धार्थनगर 

पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स ने किया पैदल मार्च

अलीगढवा, पोखरभिटवा, रक्सैल, महादेवा कुर्मी आदि स्थानों पर आम-जनमानस को कराया गया सुरक्षा का एहसास

सिद्धार्थनगर. क्षेत्राधिकारी सदर सुजीत कुमार राय के कुशल पर्यवेक्षण में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत थाना कपिलवस्तु पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स की संयुक्त टीम के साथ कस्बा अलीगढवा, पोखरभिटवा, रक्सैल, महादेवा कुर्मी आदि स्थानों पर मय दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ एरिया डेमिनेशन/रुट मार्च/फ्लैग मार्च किया गया तथा आम-जनमानस मे सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा क्रिटिकल मतदान केन्द्रों, वनरेबुल मजरों का भ्रमण कर निर्भीक होकर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!