A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Technologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकृषिगोरखपुरचन्दौलीचित्रकूटजालौनजौनपुरझांसीटेक्नोलॉजीप्रताप गढ़प्रयागराजफतेहपुरमनोरंजनराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023लाइफस्टाइल

Prayagraj : सनसनीखेज खुलासा- फौजी प्रेमी ने की थी छात्रा की हत्या, जमीन में दफना दिया था शव

Prayagraj Crime News : थरवई इलाके के सूनसान जंगल में जमीन के अंदर दफन मिली ग्यारहवीं की छात्रा की हत्या उसके फौजी प्रेमी ने ही थी। शादी अन्यत्र तय हो जाने के बाद रास्ते से हटाने के लिए फौजी ने धोखे से जंगल में बुलाकर छात्रा की हत्या कर दी और शव को जमीन के अंदर दबा दिया।

थरवई थाना क्षेत्र के लखरावां गांव में जमीन में दफन मिली छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने पटियाला में तैनात आरोपी फौजी हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक कुमार (26) को सोमवार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि इंस्टाग्राम पर दोनों के बीच दोस्ती हुई थी। उसकी शादी तय होने के बाद से छात्रा अपने साथ शादी का दबाव बना रही थी। इसलिए शादी करने के बहाने बुलाकर उसकी हत्या कर दी।

डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत व डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य ने बताया कि 10 नवंबर को कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली 11वीं की छात्रा स्कूल जाने के बाद से लापता हो गई थी। इसके बाद 15 नवंबर थरवई के लखरावां गांव के पास जमीन में दफन शव मिला था। घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूरी पर बैग मिला। इसमें काॅपी-किताब के अलावा सिंदूर की डिबिया व शीशा था।

एक कॉपी पर दीपक नाम लिखकर उसके आगे मोबाइल नंबर लिखा था। इंस्टाग्राम की चैटिंग से भी सुराग मिले थे। घटना के बाद कैंट थाना क्षेत्र समेत अन्य चौराहों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। बालसन चौराहे पर बाइक सवार आरोपी कैमरे में दिखा, उसके पीछे स्कूल ड्रेस में छात्रा बैठी थी। बाइक नंबर और मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान की गई।

सोमवार को मुखबिर की सूचना पर थरवई थाना क्षेत्र के गांव कुसुंगुर निवासी आरोपी दीपक को पुराना पुल मनसइता नदी के पास से दबोच लिया गया। घटना में प्रयुक्त फावड़ा, चाकू व बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी को पुलिस मंगलवार को जिला अदालत में पेश करेगी।

30 नवंबर को आरोपी की होनी थी शादी

आरेापी ने पूछताछ में बताया कि वह पटियाला में ट्रेड गनर के रूप में कार्यरत है। 30 नवंबर को सोरांव थाना क्षेत्र की एक युवती से उसकी शादी होनी है, इसलिए वह आठ नवंबर से छुट्टी पर चल रहा है। उसने बताया कि छात्रा के मामा का घर उसके गांव कुसुंगुर के पास है। छात्रा के ममेरे भाई गांव के ही एक मैदान में दौड़ने आया करते थे। इसके बाद से वह छात्रा को जानने लगा था। करीब आठ माह पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई।

बालसन चौराहे पर मिली थी छात्रा

पूछताछ में आरोपी बताया कि जून माह में छात्रा से प्रयागराज में पहली मुलाकात हुई। दोनों में चैटिंग और वीडियो कॉलिंग होने लगी। इस बीच फेसबुक आईडी समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से छात्रा को पता चला कि उसकी शादी तय हो गई है। वह अपने साथ शादी करने के लिए जिद करने लगी। काफी मनाने के बावजूद वह अड़ी रही। शादी करने का झूठा वादा कर उसे 10 नवंबर को स्कूल के बहाने बालसन चौराहे पर मिलने के लिए बुला लिया।

हत्या के बाद उसी के दुपट्टे से बांधे थे दोनों पैर

आरोपी की ओर से पुलिस को दिए गए बयान के अनुसार बाइक पर छात्रा को बिठाने के बाद वह कंपनी बाग गया। शाम पांच बजे तक साथ रहने के बाद उसे घटनास्थल पर ले गया। इसके बाद चाकू से उसकी हत्या कर दोनों पैर उसी के दुपट्टे से बांध दिया और फिर पास के मंदिर के पास रखे फावड़े की मदद से उसे जमीन में दफना कर फरार हो गया। छात्रा के बैग को घटनास्थल से करीब डेढ़ से दो किलोमीटर की दूरी पर फेंक दिया।

घटना के दिन मौके पर खड़ा था आरोपी

हैरत की बात यह है कि शव मिलने की सूचना पर जब भीड़ जुटी थी तो उसी भीड़ में लड़की की हत्या का कातित सेना का जवान भी खड़ा हुआ था। आरोपी फौजी का गांव कैंटोनमेंट एरिया के पास एक गांव में बताया जा रहा है। यह पटियाला में बोफोर्स में बतौर पायलट तैनात है। शादी तय होने के बाद वह घर छुट्टी लेकर आया था। लड़की के बराबर दबाव बनाने के चलते वह मामला सार्वजिनक हो जाने के कारण डर गया। उसे भय था कि मामला खुल गया तो उसकी शादी भी टूट सकती है। इसके भय से इसने लड़की की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!