
संबलपुर डिविजन उड़ीसा के अधीन आने वाला रेलवे फाटक नंबर J T / I A झारसुगुड़ा तिवारी धाम फाटक के गेट कीपर हेमंत तनडिया आए दिन लोगों से बदतमीजी ढंग से व्यवहार करता है जबकि मोदी सरकार में जनता से अच्छे ढंग से व्यवहार करने को कहा गया है जनता है तो सरकार है जनता नहीं तो सरकार नहीं मगर इस तरह के कर्मचारी मोदी सरकार को बदनाम करने में लगे हैं दिनांक 8.3.2024 शिवरात्रि के दिन संध्या 7:30 बजे उनका ड्यूटी नहीं था मगर वहां अड्डा बाजी आए दिन करते रहते हैं उस वक्त रविंद्र नायक ड्यूटी पर थे एक हॉस्पिटल पेशेंट सीरियस केस था वहां एंबुलेंस पहुंचने वाला था कि गेट को बंद कर दिया गया नायक को बोलने पर वह रंगबाजी ढंग से बातचीत करने लगे और आदमी वीडियो करने लगा तो उनको बोलते हैं यह वीडियो नाटक बाजी हम लोग से मत करो यहां और वीडियो बंद करो यह हम लोगों के पास नौटंकी नहीं चलेगी इस तरह से जनता को जवाब देते हैं अगर वीडियो बन गया तो इनका असली चेहरा सामने आ जाएगा यह गेट पर रात्रि कालीन बदमाशों का अड्डा बाजी भी चलते रहता है यहां की जनता बच्चे कच्चे लॉन्ग बोलते हैं कि इस फाटक में बहुत दादागिरी चलता है कुछ बोलने पर यह लोग बदतमीजी से बात करते हैं I B स्टेशन से आने वाली ट्रेन को 15 मिनट कम से कम और गेट 15 मिनट पहले बंद कर दिया जाता है गाड़ी पहुंचने के बाद 5 मिनट से 6 मिनट के वक्त लगाते हैं कुल मिलाकर काम से कम 35 से 40 मिनट लग जाते हैं उस वक्त अगर जनता का कोई इमरजेंसी हॉस्पिटल जाना पड़ जाए तो वह इंसान बुरी तरह से फंस जाता है और कोई ऑप्शन नहीं रहता है यहां की जनता बोलती है कि रेलवे का कोई कर्तव्य नहीं है यहां बड़े-बड़े ऑफिसर आते हैं उनको यह प्रॉब्लम दिखता नहीं है क्या और यह फाटक दिन में बहुत बार बंद रहती है जबकि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं श्री माननीय केंद्रीय मंत्री अश्वनी जी सब स्टेशनों का एवं अंडरग्राउंड ब्रिज एवं ब्रिज का काम बड़ा जोर शोर से कर रहे हैं उम्मीद है कि हमारे इस समस्या का समाधान जल्दी से जल्दी ठीक कर देंगे
जय हिंद जय भारत
जय श्री राम

यहां की आम जनता एवं स्कूल कॉलेज के बच्चे बंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ माध्यम से इस समस्या का समाधान सरकार तक पहुंचाने का अनुरोध कर रहे है












